गाय के गोबर से कागज और दफ़्ती बनाने वाले इनोवेटिव आइडिया को प्रथम पुरस्कार

डॉ एपीजेअब्दुल कलाम प्राविधिक विवि के सम्बद्ध संस्थान कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज, गाजियाबाद में टेक्युप-3 के माध्यम से शुक्रवार को विवि के डॉ कलाम स्टार्टअप परिक्रमा कार्यशाला का आयोजन किया गया। इंटरप्रन्यौरशिप: टाइम टू एक्ट नामक कार्यशाला आयोजन का उद्देश्य स्टार्टअप और उद्यमशीलता को बढ़ावा देना रहा| कार्यशाला में 200 से अधिक विद्यार्थियों ने आनॅलाइन आवेदन किया, जिसमें से चयनित 13 विद्यार्थियों ने अपने इनोवेटिव आईडियाज के प्रोटोटाइप का प्रस्तुतिकरण किया| डॉ संदीप तिवारी, निदेशक, कृष्णा इंजीनियरिंग कालेज द्वारा प्रथम विजेता अंकित सिंह रावत को रू0 10000/-, द्वितीय विजेता ओमकार साहू को रू0 5000/- एवं तृतीय विजेता मो मोस्लयूद्दीन को रू0 3000/- प्रदान किये गये| प्रथम विजेता अंकित सिंह रावत ने गाय के गोबर से कागज और दफ्ती बनाने के स्टार्टअप का प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया, द्वितीय विजेता ओमकार साहू ने मच्छर मारने वाला स्मोक फ्री मासक्यूटो मैग्नेट का प्रोटोटाइप प्रस्तुत किया, जबकि तृतीय विजेता मो मोस्लयूद्दीन ने ऑनलाइन एप डेवलप किया है जो कि विभिन्न रोगों के सम्बन्ध में डॉक्टर्स के परामर्श को रिकार्ड कर लोगों को एक मात्र क्लिक में उपलब्ध करवाएगा| इस अवसर पर सीईओ, पेडअप वेंचर पंकज ठाकर ने छात्र-छात्राओं को स्टार्टअप को बिजनेस प्लान में तब्दील करने के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की। साथ ही इन्वेस्टमेंट पालिसीज के विषय में भी जानकारी प्रदान की| कार्यशाला में एकेटीयू के परामर्शी अभिषेक नंदन, डॉ एमके सिंह एवं अन्य लोग उपस्थित रहे| कार्यशाला विधिवत सम्पन्न हो गयी|
Pharmapreneur- Galvanising Future Of India
International Assistive Technology (AT) Hackathon

Innovation Hub, AKTU is glad to announce the International Assistive Technology (AT) Hackathon in collaboration…